Corona को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, पढ़िए बड़े फैसले

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग और कोविड नियमों को पालन कराने की बात कहीं है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि, हमे सतर्क रहने और बेवजह डरने की जरूरत नहीं है। वहीं, उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अपील करते हुए कहा कि, स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर राज्यों में समीक्षा बैठक करें।

वहीं, उन्होंने आगे कहा कि, पूरे देश में 10 और 11 अप्रैल को कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल कराने की बात रखी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को अस्पतालों का दौरा करने की बात भी कहीं।

बता दें कि, 6 अप्रैल को 195 दिनों में सबसे अधिक मामले दर्ज हुए है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,335 मामले केस दर्ज हुए है। वहीं, देश में एक्टिव केसों की संख्या 25,587 हो गई है।