CM भगवंत मान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पंजाब के वित्तीय हालात के बारे में दी जानकारी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मान ने कहा कि आज मैं पंजाब के वित्तीय हालात पर जानकारी दे रहा हूं. मान ने बताया कि हमारी एक्साइज पॉलिसी के कारण राजस्व 8841 करोड़ रुपये का है जो पिछली बारे से 2587 करोड़ रुपये ज्यादा है, इसमें 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

अब हमारा लक्ष्य इसे 10 हजार करोड़ तक करने का है. सीएम मान ने आगे बताया कि हमारी सबसे बड़ी अचीवमेंट जीएसटी कलेक्शन है इस बार वर्ष 2022-23 में जीएसटी कलेक्शन 18,126 करोड़ है जिसमें 16.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रजिस्ट्रियों में हमने दो प्रतिशत की छुट दी और हमारे राजस्व में 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

भगवंत मान ने सरकार द्वारा दी गई सरकारी नौकरी के बारे में बताते हुए कहा कि पावर सेक्टर में 3538 नौकरियां दी गई है, साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 28,042 नौकरी दी गई है.

आम आदमी क्लिनिक के बारे में बाताते हुए कहा कि राज्य में 504 आम आदमी क्लिनिक खोले गए हैं जिसमें 21 लाख 21 हजार 350 मरीज इलाज करवा चुके है.

134 मोहल्ला क्लिनिक और तैयार है, जिसका जल्द उद्धाटन होगा. सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए मान ने कहा कि हम 600 यूनिट बिजली फ्री दे रहें है. आने वाले दिनों में नौजवानों के लिए कई स्कीम लेकर आ रहे हैं, यूपीएससी एग्जाम के लिए 8 से 10 ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे.

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण नुकसान हुई फसलों की मुआवजा को लेकर मान ने कहा कि 33 से 75 प्रतिशत फसल खराब होने पर पहले 5400 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिलता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 6800 रुपये प्रति एकड किया गया है.

साथ ही 100 फीसदी खराब फसल पर पहले 12 हजार मिलता था जिसे अब बढ़ाकर 15 हजार किया गया. साथ ही मान ने बताया की 20 दिनों के अंदर किसानों को मुआवजा मिलना शुरू हो जाएंगे.