CM भगवंत मान की कोरोना पर अहम बैठक, तैयारियों की करेंगे समीक्षा

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. इस संबंध में अलग-अलग राज्य सतर्क हो गए हैं. सभी राज्यों ने अपनी तैयारियों की समीक्षा करना शुरु कर दी है.

इसी कड़ी में पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और कोरोना से निपटने की चुनौतियों पर मंथन करेंगे.

दोपहर 12 बजे होने वाली इस बैठक में कोरोना से बचाव और उपायों की समीक्षा की जाएगी.आपको बता दें की पंजाब में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 100 कोरोना के मामले सामने आए है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी करेंगे बैठक

देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे.

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री देश में कोरोना के खिलाफ तैयारियों की समीक्षा करेंगे. अगर देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो वर्तमान में कुल 25,587 मामलें एक्टिव हैं वहीं पिछले 24 धंटे में 5335 नए मामले दर्ज किए गए हैं.