3 मार्च को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिन पहले तीन मार्च को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक यहां चाणक्यपुरी के राजनयिक एन्क्लेव स्थित सुषमा स्वराज भवन में होगी।

प्रधानमंत्री समय-समय पर प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर चर्चा करने, विभिन्न पहलों के क्रियान्वयन पर जानकारी हासिल करने और शासन के मामलों पर अपने दृष्टिकोण को साझा करने के लिए पूरी मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते रहे हैं।

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव कराने के लिए विभिन्न राज्यों की तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अगले महीने किसी समय होने की उम्मीद है।

गौरतलब हो कि इससे पहले वर्ष 2014 में निर्वाचन आयोग ने पांच मार्च को नौ चरणों में लोकसभा चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा की थी और परिणाम 16 मई को घोषित किए गए थे। जिसके बाद वर्ष 2019 में आयोग ने 10 मार्च को सात चरण में लोकसभा चुनावों की घोषणा की थी और परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे।