ICC विश्व कप: वानखेड़े में महा मुकाबला, फाइनल का टिकट लेने उतरेगी Team India

बता दें कि भारतीय टीम के इस विश्व कप में सभी नौ लीग मैच जीतकर हौसले बुलंद हैं लेकिन भारतीय टीम का वानखेड़े स्टेडियम में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है जो इस टीम के लिए सिरदर्द बन रहा है। तो वहीं भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 2019 विश्व कप का बदला लेना भी चाहेगी।

अकेले Maxwell ने हराया अफगानिस्तान को, दोहरा शतक शतक जड़कर टीम को दिलाया Semi Final का टिकट

इससे पहले अफगानिस्तान की ओर से खेलते हुए इब्राहिम जादरान ने भी नाबाद 129 रन बनाए और विश्व कप में शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शतक जड़ने वाले पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी बन गए हैं।

विश्व कप में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे सफल गेंदबाज बने मोहम्मद शमी

साथ ही मोहम्मद शमी ने शमी ने पांच विकेट लेकर मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली है , शमी ने विश्व कप में तीसरी बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं और इस मामले में वह स्टार्क (तीन) के बराबर पहुंच गए। उन्होंने वनडे में चौथी बार मैच में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।

World Cup: भारतीय पेसरों ने बरपाया कहर, शेरों की तरह भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए।