विश्व कप में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे सफल गेंदबाज बने मोहम्मद शमी

आईसीसी विश्व कप का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय पेसरों ने श्रीलंका की टीम पर कहर बरपाते हुए श्रीलंका की पूरी टीम को महज 55 रनों पर ही समेट दिया।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आंधी में श्रीलंका की टीम घुटने टेकते हुए महज 55 रनों पर धराशाई हो गई। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया है। वह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विश्व कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने इस विश्व कप में दूसरी बार पांच विकेट झटके हैं इसी के साथ वह विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उनके विश्व कप में अब 45 विकेट हो गए। उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया है। जहीर और श्रीनाथ ने 44-44 विकेट लिए थे। शमी ने 14 पारियों में ही 45 विकेट हासिल कर लिए। जहीर ने 23 पारियों में 44 और श्रीनाथ ने 33 पारियों में 44 विकेट लिए थे।

साथ ही मोहम्मद शमी ने शमी ने पांच विकेट लेकर मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली है , शमी ने विश्व कप में तीसरी बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं और इस मामले में वह स्टार्क (तीन) के बराबर पहुंच गए। उन्होंने वनडे में चौथी बार मैच में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।