ICC विश्व कप: वानखेड़े में महा मुकाबला, फाइनल का टिकट लेने उतरेगी Team India

एकदिवसीय विश्व कप का आज पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। यह महा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह महा जंग भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें यह मैच जीतकर 19 तारीख को होने वाले इस विश्व के फाइनल मैच की टिकट लेने के मंशे से मैदान में उतरेगी।

लगातार 9 मैच जीतकर भारत के हौसले बुलंद

बता दें कि भारतीय टीम के इस विश्व कप में सभी नौ लीग मैच जीतकर हौसले बुलंद हैं लेकिन भारतीय टीम का वानखेड़े स्टेडियम में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है जो इस टीम के लिए सिरदर्द बन रहा है। तो वहीं भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 2019 विश्व कप का बदला लेना भी चाहेगी।

वानखेड़े का रिकॉर्ड भारत के लिए बना सिरदर्द

गौरतलब हो कि वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन जब यह दोनों टीमों एक-दूसरे के सामने आई हैं, तब कीवी टीम ने ही बाजी मारी है। बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच इस मैदान पर एक ही मैच हुआ है।

तो वहीं इस मैदान पर कीवी टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत दर्ज की और एक में हार मिली है. इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने भारत और कनाडा को हराया है जबकि श्रीलंका से हार मिली है।