उत्तराखंड GST विभाग ने 18 करोड़ रुपये की कर चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

उत्तराखंड के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने 18 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर अन्य लोगों के साथ सांठगांठ कर कई फर्जी फर्म बनाकर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार पर कर चोरी करने का आरोप है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर इलाके में गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए विभाग ने चार मार्च 2023 को खोज व जब्ती अभियान की शुरुआत की थी, जिसके बाद से ही शाहनवाज हुसैन से फरार था।

अधिकारियों ने बताया कि उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल के दिशा-निर्देश पर, कुमाऊं के अपर आयुक्त राकेश वर्मा के नेतृत्व में और संयुक्त आयुक्त रणवीर सिंह की निगरानी में करीब एक साल तक जांच की गई।

जांच टीम का हिस्सा रहे एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने अब तक लगभग 15 करोड़ रुपये बरामद किये हैं, जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये नकद और 12.3 करोड़ रुपये आईजीएसटी के रूप में प्राप्त किये गए हैं। फर्जी आपूर्तिकर्ता के बिल वाले वाहनों पर प्रवर्तन कार्रवाई की गई है।’

उन्होंने बताया, ‘हमने राज्य के क्षेत्राधिकार में आने वाली 90 से अधिक फर्म का पंजीकरण रद्द कर दिया है और 300 बैंक खाते सील कर दिए गए हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां की जाएंगी और कर चोरी में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

अलकनंदा नदी प्रदूषण मामला: NGT ने जल शक्ति मंत्रालय को नोटिस जारी किया

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तराखंड में अलकनंदा नदी के प्रदूषण से संबंधित कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के अपने पहले के आदेश पर अमल के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को नोटिस जारी किया है।

एनजीटी उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें दावा किया गया है कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ के मास्टर प्लान पर अमल करते हुए नदी में मलवा बहाया जा रहा है, जिससे जल निकाय प्रदूषित हो रही है।

एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने कहा कि अधिकरण ने इस साल 29 मई को अपने पहले आदेश में जल शक्ति मंत्रालय (एमओजेएस) को दो महीने के भीतर अपनी प्रतिक्रिया और कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।

पीठ में न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य ए. सेंथिल वेल भी शामिल थे, जिन्होंने हाल ही में जारी आदेश में कहा कि केंद्रीय मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अधिकरण ने कहा, “उनत्तीस मई के आदेश में निहित निर्देश के अनुपालन के लिए जल शक्ति मंत्रालय के सचिव को ताजा नोटिस भेजा जाए।”

मामले को आगे की सुनवाई के लिए चार जनवरी को सूचीबद्ध किया गया है।

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इंग्लैंड के लिए रवाना

उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ के लिए प्रवासी भारतीयों और अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को इंग्लैंड रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए इस संबंध में सूचना साझा करते हुए कहा, ‘‘सशक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु दिसंबर में आयोजित होने वाले ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ में प्रवासी भारतीयों एवं अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों से मुलाकात करने तथा उन्हें इसमें आमंत्रित करने हेतु आज लंदन और बर्मिंघम की यात्रा पर जा रहा हूं।’’ उत्तराखंड को निवेश के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ प्रदेश बताते हुए धामी ने विश्वास जताया कि विदेश से भी लोग यहां निवेश के लिए आएंगे जिससे रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होने के साथ ही उत्तराखंड के विकास को और नई गति मिलेगी ।

मुख्यमंत्री की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल चार दिवसीय यात्रा के दौरान उद्योगपतियों के साथ बैठकें करने के अलावा रोड शो करेगा और उन्हें प्रदेश में होने वाले सम्मेलन में भाग लेने तथा निवेश के लिए आमंत्रित करेगा।

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, भूकंप की तीव्रता रही 2.8

उत्तराखंड उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें शाम लगभग 5 बजे जिला मुख्यालय समेत आस-पास के इलाकों में भी लोगों ने भूकंप का अनुभव किया, जिसके बाद लोग बचाव के लिए सतर्क हो गए। भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है। अभी तक कोई जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।