उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इंग्लैंड के लिए रवाना

उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ के लिए प्रवासी भारतीयों और अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को इंग्लैंड रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए इस संबंध में सूचना साझा करते हुए कहा, ‘‘सशक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु दिसंबर में आयोजित होने वाले ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ में प्रवासी भारतीयों एवं अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों से मुलाकात करने तथा उन्हें इसमें आमंत्रित करने हेतु आज लंदन और बर्मिंघम की यात्रा पर जा रहा हूं।’’ उत्तराखंड को निवेश के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ प्रदेश बताते हुए धामी ने विश्वास जताया कि विदेश से भी लोग यहां निवेश के लिए आएंगे जिससे रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होने के साथ ही उत्तराखंड के विकास को और नई गति मिलेगी ।

मुख्यमंत्री की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल चार दिवसीय यात्रा के दौरान उद्योगपतियों के साथ बैठकें करने के अलावा रोड शो करेगा और उन्हें प्रदेश में होने वाले सम्मेलन में भाग लेने तथा निवेश के लिए आमंत्रित करेगा।

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, भूकंप की तीव्रता रही 2.8

उत्तराखंड उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें शाम लगभग 5 बजे जिला मुख्यालय समेत आस-पास के इलाकों में भी लोगों ने भूकंप का अनुभव किया, जिसके बाद लोग बचाव के लिए सतर्क हो गए। भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है। अभी तक कोई जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

बारिश से मची तबाही, उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से दो बच्चों की मौत

उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं लैंडस्लाइड से 2 बच्चों की मौत हो गई।पौड़ी गढ़वाल और काठगोदाम में फंसे करीब 165 लोगों को रेस्क्यू किया गया।

वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में भारी बारिश होगी जिसमे मुख्यतौर पर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, असम जैसे राज्य शामिल है।