सोलन: डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक से मरीज परेशान

सोलन के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की पेन डाउन स्टाइक का आज चौथा दिन है जिससे मरीज काफी परेशान है। सोलन,सिरमौर व शिमला जिलें के कुछ इलाकों के मरीज भी सोलन अस्पताल में इलाज करवाने आते है लेकिन चिकिस्तकों के समय पर न मिलने से दो-दो दिनों तक अस्पताल में इलाज के लिए तरस जाते है।

सोलन: भारी बारिश के कारण कई पुल हुए क्षतिग्रस्त, चंडीगढ़-हरियाणा का हिमाचल से टूटा संपर्क

गौरतलब हो कि इस महीने राज्य में भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 120 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 14 अगस्त के बाद से लगभग 80 लोग मारे गए हैं। 24 जून को मानसून शुरू होने के बाद से हिमाचल प्रदेश में कुल मिलाकर 242 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।