सोलन: डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक से मरीज परेशान

सोलन के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की पेन डाउन स्टाइक का आज चौथा दिन है जिससे मरीज काफी परेशान है। सोलन,सिरमौर व शिमला जिलें के कुछ इलाकों के मरीज भी सोलन अस्पताल में इलाज करवाने आते है लेकिन चिकिस्तकों के समय पर न मिलने से दो-दो दिनों तक अस्पताल में इलाज के लिए तरस जाते है।

वहीं, अस्पतालों में इतनी भीड़ रहती है कि एक दिन में मरीजों का चैकअप नहीं हो पाता है। लोगों को ज्यादा किराया खर्च कर बार-बार अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है।लोगों ने सरकार से मांग की है कि या तो डॉक्टरों को समय पर बैठाया जाए ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

वहीं, डॉक्टर एसोसिएशन सोलन इकाई के अध्यक्ष डॉ. कमल अटवाल ने बताया कि उनकी एनपीए सहित कई अन्य मांगे है अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तो पांच मार्च के बाद पूरी तरह से ओपीडी सेवा बंद कर देंगे सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहेगी।