सोलन: भारी बारिश के कारण कई पुल हुए क्षतिग्रस्त, चंडीगढ़-हरियाणा का हिमाचल से टूटा संपर्क

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी भारी बारिश कारण सड़कें बंद हो गईं और राज्य में भारी नुकसान हो रहा है। सोलन जिले के बद्दी शहर के पास बलाड़ पुल टूटने की वजह से हरियाणा से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है।

मढ़ावाला पुल टूटने के कारण पुलिस ने हरियाणा के कालूझिंडा से कालका होते हुए बरोटीवाला तक यातायात का रूट डायवर्ट कर दिया है। बता दें कि अब तक भारी बारिश के कारण तीन पुल मढ़ावाला, चरणिया और बलाद पुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने शुक्रवार को भारी बारिश के लिए ‘योलो अलर्ट’ जारी किया है और 30 अगस्त तक राज्य में बारिश का अनुमान लगाया है।

गौरतलब हो कि इस महीने राज्य में भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 120 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 14 अगस्त के बाद से लगभग 80 लोग मारे गए हैं। 24 जून को मानसून शुरू होने के बाद से हिमाचल प्रदेश में कुल मिलाकर 242 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।