महिला ने विदेश यात्रा के वास्ते पैसे जुटाने के लिए अपने अपहरण का नाटक किया

राजस्थान के कोटा में 21 वर्षीय एक महिला ने अपनी विदेश यात्रा के वास्ते 30 लाख रुपये जुटाने के मकसद से अपने अपहरण का झूठा नाटक किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

काव्या (21) को उसकी मां एक होस्टल में रहने तथा कोचिंग क्लास करने के लिए यहां छोड़कर गयी थी लेकिन वह पिछले साल महज तीन दिन यहां रही। उसका अब भी पता नहीं चला है।

कोटा पुलिस के अनुसार यह महिला अपने माता-पिता को तस्वीरें और संदेश भेजकर यह विश्वास दिला रही थी कि वह अब भी कोटा में ही है।

काव्या के माता-पिता मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रहते हैं और हाल में जब उन्हें 30 लाख रुपये की फिरौती और अपनी बेटी के हाथ-पैर बंधे होने की तस्वीर मिली तो वे चौंक गये।

अठारह मार्च को काव्या के पिता रघुवीर धाकड़ ने कोटा पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है।

कोटा की पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान पुलिस जांच में पता चला कि आखिरी बार काव्या मंगलवार शाम को इंदौर में नजर आयी थी। उनके अनुसार जांच में पता चला कि कोटा में अपनी मां द्वारा एक छात्रावास में रखे जाने के बाद काव्य इंदौर चली गयी और वहां वहां अपने दो पुरूष मित्रों के साथ रह रही है।

पुलिस के अनुसार काव्या का एक दोस्त जांच में सहयोग कर रहा है और उसी ने पुलिस को बताया कि काव्या और दूसरा मित्र विदेश जाना चाहते थे लेकिन उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने फिरौती के लिए अपहरण का का नाटक रखा। माना जाता है कि काव्या और दूसरा मित्र साथ में हैं।

CM भजनलाल शर्मा ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का किया दावा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर भारी मतों के अंतर से जीत हासिल करेगी।

आतंकी-गैंगस्टर के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, पंजाब-हरियाणा समेत 30 जगहों पर छापेमारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आतंकवादियों और कुख्यात अपराधियों की साठगांठ के मामले की जांच के तहत मंगलवार को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में छापे मारे।

पोकरण में तीनों सेनाएं संयुक्त रूप से करेगी युद्धाभ्यास, ‘भारत शक्ति’ का आज होगा आयोजन

राजस्थान के पोकरण का रेगिस्तानी इलाका आज यानी मंगलवार को होने वाले महा युद्धाभ्यास ‘भारत शक्ति’ के लिए तैयार है, जिसके तहत तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा।

राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई

राजस्थान के कुछ भागों में पिछले 24 घंटे के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान पूर्वी राजस्थान के सिरोही के रेवदर में सर्वाधिक 23 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

चित्तौड़गढ़ के गंगरार में 18 मिमी, उदयपुर के गोगुंदा में 15 मिमी, राजसमंद के कुंभलगढ़ में 13 मिमी,भीलवाड़ा के मांडल में 13 मिमी, अजमेर के गोयला में 13 मिमी, भरतपुर के वैर में 12 मिमी, सिरोही के पिंडवाड़ा में 11 मिमी, जालोर के सांचौर में 11 मिमी, आबूरोड में 10 मिमी, भरतपुर में 10 मिमी, राजसमंद के देवगढ़ में 10 मिमी और अन्य कई स्थानों पर 9 मिमी से एक मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में रविवार को मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आगामी चार-पांच दिन राज्य में मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।

राजस्थान: 15 लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में सात नये चेहरे शामिल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पहली सूची में राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीट में से 15 सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन इन 15 में से सात लोकसभा सीट पर नए चेहरे उतारे जाने से शेष मौजूदा सांसदों का भविष्य भी अधर में दिख रहा है।

आगामी आम चुनाव में सभी 25 सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिहाज से हाईकमान के पास ‘चुनाव जीतने की क्षमता’ नामक एक कारक है जो पार्टी के लिए सर्वोपरि है।

भाजपा ने शनिवार को घोषित पहली सूची में आठ मौजूदा सांसदों को बरकरार रखा है और सात सीट पर नए चेहरों को टिकट दिया है। दो सांसदों के वर्ष 2023 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सात में से दो सीट पहले से रिक्त थीं।

भाजपा की पहली सूची में बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और झालावाड़-बारां के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनू, करौली-धौलपुर, राजसमंद और टोंक-सवाई माधोपुर के लिए टिकटों की घोषणा का इंतजार है।

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 24 सीट जीती थीं और उसके गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने नागौर सीट से जीत दर्ज की थी।

इस तरह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजद) ने सभी 25 सीट पर जीत हासिल कर ली थी। बेनीवाल की आरएलपी अब राजग की सहयोगी नहीं है और वह खुद वर्तमान में विधायक हैं।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने दम पर सभी 25 सीट पर जीत दर्ज की थी। भाजपा ने पहली सूची में तीनों केंद्रीय मंत्रियों – गजेंद्र सिंह शेखावत (जोधपुर), अर्जुन मेघवाल (बीकानेर) और कैलाश चौधरी (बाड़मेर) के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (कोटा-बूंदी), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी को बरकरार रखा है।

लेकिन सी पी जोशी (चित्तौड़गढ़), सुमेधानंद सरस्वती (सीकर), पीपी चौधरी (पाली) और दुष्यंत सिंह (झालावाड़-बारां) का टिकट दिया गया है।

जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें राहुल कस्वां (चूरू), रंजीता कोली (भरतपुर), देवजी पटेल (जालौर), अर्जुन लाल मीणा (उदयपुर) और कनकमल कटारा (बांसवाड़ा) शामिल हैं, पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता बाबा बालक नाथ के जीतने पर अलवर सीट खाली हुई है। इसी तरह आरएलपी के हनुमान बेनीवाल के विधायक बनने पर नागौर सीट खाली हुई है।

चूरू से दो बार के सांसद राहुल कस्वां और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच मतभेद साफ नजर आ रहे थे और माना जा रहा है कि अंदरूनी कलह के कारण ही उनका टिकट काटा गया है। विधानसभा चुनाव में राठौड़ की हार के लिए कस्वां को जिम्मेदार ठहराया गया था।

चूरू सीट पर राहुल कस्वां की जगह पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझड़िया को नये चेहरे के रूप में टिकट दिया गया है, जबकि देवजी पटेल, जो 2023-विधानसभा चुनाव हार गए थे, की जगह लुंबाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसी तरह पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुईं ज्योति मिर्धा को नागौर सीट से टिकट मिला है। टिकट पाने वाले अन्य नए लोगों में महेंद्रजीत सिंह मालवीय (बांसवाड़ा), मन्नालाल रावत (उदयपुर) और रामस्वरूप कोली (भरतपुर) का नाम शामिल है।

कांग्रेस के पूर्व मंत्री मालवीय भी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। बाबा बालकनाथ के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई अलवर सीट पर पार्टी ने राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को टिकट दिया है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि टिकट तय करने के लिहाज से पार्टी के लिए ‘जीतने की क्षमता’ ही एकमात्र मानदंड है। पार्टी ने सभी 25 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राष्ट्रीय स्तर पर राजग 300 सीट के आंकड़े को पार कर जाए।

उन्होंने बताया कि ‘जीतने की क्षमता’ का आकलन करने के लिए सर्वेक्षणों और विभिन्न स्तरों पर प्राप्त ‘फीडबैक’ और अन्य विभिन्न मानदंडों के तहत सांसद के व्यक्तिगत प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया है और उसी के आधार पर टिकट तय करने की कवायद की गई है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बाकी सीट पर इस हफ्ते फैसला ले लिया जाएगा। शेष 10 सीट में से दो, जयपुर ग्रामीण और राजसमंद भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ और दीया कुमारी के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं। इन सीट पर नए चेहरों को टिकट दिया जाएगा।

अजमेर सीट से सांसद भागीरथ चौधरी और झुंझुनू से सांसद नरेंद्र कुमार विधानसभा चुनाव हार गए थे और संभावना है कि उन्हें बदला जा सकता है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राजेंद्र राठौड़ को राजसमंद से टिकट मिल सकता है और पूनिया को अजमेर या जयपुर ग्रामीण सीट से मैदान में उतारा जा सकता है।

राजस्थान में 6 IAS, IPS और 165 आरएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तीन, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 165 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया। राज्य के कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात इस बाबत अलग-अलग आदेश जारी किए। विज्ञप्ति के मुताबिक, जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें… Continue reading राजस्थान में 6 IAS, IPS और 165 आरएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान में भारतीय पुलिस सेवा के 24 अधिकारियों के तबादले

राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 24 अधिकारियों के तबादले किए हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया गया।

आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी स्मिता श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-द्वितीय (एसीबी) में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात किया गया है। वह फिलहाल अतिरिक्त महानिदेशक (सिविल राइट्स) पद पर तैनात थीं, उनका स्थान आईपीएस भूपेंद्र साहू लेंगे।

आदेश के अनुसार बिपिन कुमार पांडेय अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस कल्याण) होंगे। भीलवाड़ा, सीकर, फलौदी, केकड़ी, डूंगरपुर, ब्यावर, सिरोही, जालोर व भिवाड़ी सहित 11 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं।

राज्य के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए बृहस्पतिवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 396 अधिकारियों के तबादले किए थे।

राजस्‍थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा: शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनावों में राज्य में भारतीय जनता पार्टी एकतरफा जीत हासिल करेगी।

उन्होंने कहा, “राजस्‍थान की सभी 25 सीटों पर कमल खिलेगा।”

भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव के समय नहीं बल्कि पूरे वर्ष 365 दिन काम करने वाली पार्टी है। शेखावत ने कहा कि भाजपा सामाजिक सरोकार से लेकर सभी राजनीतिक मुद्दों पर समाज को जागरूक करने का काम करती है।

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शेखावत ने कहा कि जिस तरह दूसरी पार्टियों के नेताओं की भाजपा में आने की भगदड़ मची हुई है, उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा किस तरफ जा रही है।

उन्होंने कहा, “लेकिन कांग्रेस जिस तरह शून्य से रसातल की तरफ जा रही है, उस संबंध में कांग्रेस नेताओं को सोचना चाहिए।”

राजस्थान में कई जगहों पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी दिनों में कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। साथ ही भरतपुर में एक-दो जगह ओलावृष्टि का पूर्वानुमान भी जताया गया है।

मौसम केंद्र (जयपुर) ने सोमवार को बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके कारण आज जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं चलने तथा राज्य के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

इसने बताया कि 20 फरवरी को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है और इस दौरान भरतपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार हैं। शेष अधिकांश भागों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा।

इसी तरह 21 फरवरी को राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने और केवल भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है। उसके बाद आगामी तीन-चार दिन मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रह सकता है।

बीते चौबीस घंटे में अलवर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री, करौली में 9.5 डिग्री व ऐरन रोड में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाकी अधिकांश जगह न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा है और 12 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया।