राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 11 बजे तक 24.74 फीसदी हुआ मतदान

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 199 विधानसभा विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। पीएम मोदी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता से वोट डालने की अपील की है।

राजस्थान में ‘आप’ उम्मीदवारों के लिए भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने किया प्रचार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया। दोनों नेताओं ने राजस्थान के सीकर और अलवर जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में आप उम्मीदवार के साथ विभिन्न जगहों पर रोड शो किया और लोगों… Continue reading राजस्थान में ‘आप’ उम्मीदवारों के लिए भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने किया प्रचार

PM Narendra Modi राजस्थान में जनसभाओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को बाड़मेर जिले के बायतु और शनिवार को भरतपुर और नागौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को बाड़मेर के बायतु में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं आगामी 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में होने वाली विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता के अनुसार 16 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टोंक जिले के देवली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ और भीम विधानसभा क्षेत्रों में भी सभाओं को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को शाह बूंदी के हिंडोली और अजमेर जिले के मसूदा और नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह उसी दिन अजमेर में एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को किशनपोल और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए जयपुर पहुंचेंगी।

उन्होंने बताया कि सीतारमण एक दिवसीय प्रवास पर कल दिल्ली से जयपुर आएंगी। वह पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट पर जयपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगी जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह दोपहर एक बजे 16 सिविल लाइंस स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगी।

तय कार्यक्रम के अनुसार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर की किशनपोल विधानसभा प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवाड़ा के समर्थन में और आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी रवि नैय्यर के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी। विभिन्न कार्यक्रमों के बाद वे शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिये 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

मेवाड़ के पूर्व शाही परिवार के सदस्य कुंवर विश्वराज सिंह सी पी जोशी के खिलाफ चुनाव जीतने को आश्वस्त

राजस्थान में मेवाड़ के पूर्व शाही परिवार के सदस्य कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के खिलाफ विधानसभा चुनाव में सफलता के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं। कुंवर विश्वराज सिंह नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे है।

महान राजपूत राजा और योद्धा महाराणा प्रताप के वंशज, विश्वराज सिंह उस परिवार से आते हैं जिसने सदियों तक मेवाड़ साम्राज्य पर शासन किया है और अब वह लोकतंत्र में ‘जनप्रतिनिधि’ बनना चाह रहे हैं।

दिल्ली में भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद पार्टी ने विश्वराज सिंह को 25 नवंबर के विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।

इस सीट पर मौजूदा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। जोशी नाथद्वारा से पांच बार के विधायक हैं।

कांग्रेस ने राजस्थान के लिए 56 और उम्मीदवार घोषित किए, वल्लभ और मानवेंद्र को टिकट

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 56 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं।

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।

इससे पहले कांग्रेस राजस्थान के लिए पिछली तीन सूची के जरिये 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इस चौथी सूची के साथ अब तक पार्टी द्वारा कुल 151 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं।

राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

Rajasthan पुलिस ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से 200 करोड़ रुपये के ‘मुफ्त उपहार’ जब्त किए

राजस्थान पुलिस ने राज्य में नौ अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 200 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और आभूषण जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाना था। यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को दी।

बारह अधिकारियों की एक टीम का नेतृत्व करते हुए, पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने राज्य भर में कड़ी निगरानी के लिए एक ‘स्टॉर्म क्लब’ बनाया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 25 नवंबर के चुनाव के लिए प्रचार के दौरान उम्मीदवारों द्वारा मतदाता को अवैध रूप से प्रभावित नहीं किया जा सके।

Rajasthan Assembly Election: कांग्रेस ने चार सदस्यीय समन्वय समिति गठित की

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को चार सदस्यीय समन्वय समिति का गठन करते हुए वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया।

Congress ने राजस्थान के लिए 43 और उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए रविवार को 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की।

राजस्थान की जनता ने भाजपा के लिए मन बना लिया है: J. P. Nadda

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष J. P. Nadda ने बुधवार को कहा कि राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है और उसने भाजपा को राज्य की सत्ता में वापस लाने का मन बना लिया है। vराजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि यहां की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।

उल्लेखनीय है कि राज्य की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। नड्डा ने कोटा में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘जो जोश मैं अपने कार्यकर्ताओं में देख रहा हूं, वह स्पष्ट रूप में बता रहा है कि भाजपा के प्रति राजस्थान की जनता ने अपना मन बना लिया है और उसने संकल्प लिया है कि वह राजस्थान में परिवर्तन चाहती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनता ने कांग्रेस की भ्रष्ट गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय लेकर, संकल्प करके परिवर्तन करने का मन बनाया है और भाजपा को आशीर्वाद देने का भी मन बनाया है।’’

उन्होंने महिला उत्पीड़न, किसान कर्जमाफी, भ्रष्टाचार व पेपरलीक जैसे मुद्दों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं देखता हूं कि एक तरह से राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा महसूस करती है। राजस्थान की जनता ने आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को अलविदा कहने का मन बना लिया है।’’

राज्य में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 हजार से ज्यादा किसानों की भूमि की नीलामी कुर्की होने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा कि इस चुनाव में जनता कांग्रेस को बखूबी जवाब देगी।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कथित ‘लाल डायरी’ का भी जिक्र किया और कहा कि ‘‘कांग्रेस के नेता जिस तरह से लाल डायरी को लेकर बयान दे रहे हैं, वह बताता है कि वह कितनी उदासहीन हो चुकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा के पक्ष में बहुत ही उत्साह का वातावरण देख रहा हूं।’’

नड्डा ने भरोसा जताया कि कोटा संभाग की 17 में से 17 सीटें भाजपा की झोली में जाएंगी। इससे पहले नड्डा ने झालावाड़, बूंदी, कोटा शहर व देहात के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी भी मौजूद थे।

राजस्थान में हमारी सरकार दुबारा बनी तो 2024 में केंद्र में भी कांग्रेस आएगी: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि अगर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर बनी तो पार्टी 2024 में केंद्र में भी सत्ता में आएगी।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कांग्रेस के कामों की नकल करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा करके भाजपा “कॉपीराइट” चाहती है लेकिन लोग उन्हें कोई “कॉपीराइट” नहीं देंगे और कांग्रेस द्वारा किए गए कामों को याद रखेंगे।

खरगे राजस्थान के बारां में पार्टी के पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) जनजागरण अभियान की शुरुआत के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में हाल में एक चुनावी सभा में एक ‘लाल डायरी’ का जिक्र किया। खरगे ने कहा,‘‘…आपको मालूम है, उस लाल डायरी में लिखा है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी राजस्थान में अपनी सरकार बनाएगी। उस डायरी में लिखा है कि कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी।’’

उन्होंने कहा कि राजस्थान में फिर कांग्रेस सत्ता में आई, तो 2024 में केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। खरगे ने कहा, ‘‘फिर यहां पर कांग्रेस की सरकार आई तो 2024 में संसद में और दिल्ली में फिर कांग्रेस सरकार आयेगी। इसके लिए आपको मजबूत बनना होगा। इसके लिये आपको काम करना होगा।’’

राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है।

खरगे ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने राजग को 25 सांसद दिए लेकिन वे राज्य के लिए न पैसा ला सके, न पानी। उन्होंने प्रधानमंत्री और राज्य के भाजपा सांसदों पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया।

खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने मांग की है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए और गरीबों को उनका हिस्सा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी कहते हैं- हम लोगों को बांट रहे हैं ..जबकि यह आपकी आदत है। धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर बांटने वाले आप हैं, हम नहीं हैं। हम तो भारत जोड़ो यात्रा करने वाले हैं।’’

सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। हालांकि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट इसमें शामिल नहीं हुए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में कम बैठते हैं लेकिन हर राज्य में चुनाव के लिये प्रचार के लिए दौड़ते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वादों के बावजूद मोदी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए कुछ नहीं किया और राज्य सरकार इस परियोजना पर काम कर रही है।

ईआरसीपी एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसे पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने बनाया था। इससे लाभान्वित होने वाले 13 जिलों में झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, अजमेर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर शामिल हैं। मौजूदा कांग्रेस सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने को