प्रधानमंत्री मोदी ने शंकर नेत्रालय के संस्थापक बद्रीनाथ के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई स्थित सुप्रसिद्ध अस्पताल शंकर नेत्रालय के संस्थापक एस एस बद्रीनाथ के निधन पर मंगलवार को शोक जताया और कहा कि आंखों के इलाज में उनके योगदान तथा समाज के लिए उनकी अथक सेवा ने एक अमिट छाप छोड़ी है।

बद्रीनाथ का मंगलवार को चेन्नई में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दूरदर्शी, नेत्र रोग विशेषज्ञ और शंकर नेत्रालय के संस्थापक डॉ. एस एस बद्रीनाथ जी के निधन से गहरा दुख हुआ। आंखों के इलाज में उनके योगदान और समाज के लिए उनकी अथक सेवा ने एक अमिट छाप छोड़ी है। उनका काम पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

बद्रीनाथ ने साल 1978 में चिकित्सा अनुसंधान प्रतिष्ठान के रूप में शंकर नेत्रालय की स्थापना की थी। उन्हें 1983 में पद्मश्री और 1999 में पद्म भूषण से नवाजा गया था।