जम्मू कश्मीर में ज्यादातर ड्रग्स की सप्लाई पाकिस्तान से होती है- DGP आर. आर. स्वैन

स्वैन ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस स्पेशल पॉलिसी बनाने जा रही है जो उन्हें ड्रग्स के खतरे के खिलाफ उसी तरह से कार्रवाई करने की आजादी देगी जिस तरह से आतंकवाद का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि वे ड्रग्स डीलरों और ड्रग्स के आदी लोगों और सप्लाई करने वालों को ‘एबीसी’ श्रेणी में रखेंगे ताकि ड्रग्स पर सही तरीके से कंट्रोेल किया जा सके।

2023 में जम्मू-कश्मीर में 55 विदेशी आतंकवादियों सहित 76 को मार गिराया गया- DGP

जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष 55 विदेशी आतंकवादियों सहित 76 को मार गिराया गया, आतंकवादियों के 291 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया और जन सुरक्षा अधिनियम के तहत आतंकवादियों से जुड़े 201 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

आतंकवाद को जड़ से खत्म करने लिए J&K Police का बड़ा कदम, थानों को दिए जाएंगे आधुनिक हथियार

डीजीपी दिलबाग सिंह ने पिछले तीन दशकों के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 1601 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते कहा कि इस साल 14000 नए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया जिनमें से 1800 को कमांडो ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कहा,“ये कमांडों यूटी के विभिन्न हिस्सों में तैनात किए गए हैं।”