आतंकवाद को जड़ से खत्म करने लिए J&K Police का बड़ा कदम, थानों को दिए जाएंगे आधुनिक हथियार

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र केंद्र शासित प्रदेश से आतंकवाद को झड़ से खत्म करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास कर रही है इसी कड़ी में अब जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रदेश के कम से कम 43 थानों को आधुनिक हथियार
गैजेट और अन्य सुविधाएं प्रदान करने जा रही है।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने बारामूला जिले के उत्तरी शीरी इलाके में पासिंग आउट सह सत्यापन परेड को संबोधित करते हुए कहा,“हमने ऑपरेशन क्षमता निर्माण शुरू किया है और इसके तहत, हमने 21 थानों को कवर किया जिन्हें मजबूत किया गया है।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने पिछले तीन दशकों के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 1601 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते कहा कि इस साल 14000 नए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया जिनमें से 1800 को कमांडो ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कहा,“ये कमांडों यूटी के विभिन्न हिस्सों में तैनात किए गए हैं।”