आज से शुरू होगा पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र, GST संशोधन से जुड़े दो बिल होंगे पेश

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू होने जा रहा है इस सत्र में हंगामा होने के आसार हैं। पंजाब विधान सभा के इस विशेष सत्र के दौरान सरकार सदन में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े दो विधेयक भी पेश करेगी हालांकि इस मामले में हुई देरी को लेकर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सूबे की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से एतराज भी जताया है। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नाम लिखे पत्र में जीएसटी संशोधन विधेयकों को मंजूरी देने में हो रही देरी पर आपत्ति जताते हुए पूछा था कि पंजाब विधानसभा से बिलों को मंजूरी मिलने में इतनी देरी क्यों हो रही है।

हालांकि इस संबंध में पंजाब वित्त विभाग का कहना है कि जल्द ही राज्यपाल को जवाब भेजकर उनकी आपत्तियां दूर कर दी जाएंगी। साथ ही इस विशेष सत्र के दौरान विधानसभा में सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।