अटारी-वाघा बॉर्डर पर लहराएगा देश का सबसे ऊंचा ‘तिरंगा’, केंद्रीय मंत्री नितिन नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन

अटारी-वाघा बॉर्डर पर अब पाकिस्तान के झंडे से ऊंचा भारत का ‘तिरंगा’ लहराएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन नितिन गडकरी ने अटारी वाघा बॉर्डर पर देश के सबसे ऊंचे 418 फीट के राष्ट्रीय ध्वज का (तिरंगा) का उद्घाटन किया है इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी मौजूद रहे।

नितिन गडकरी ने इस उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि ‘यह मेरे जीवन का स्वर्णिम दिन है। मैं पहली बार अटारी-वाघा सीमा पर आया हूं, एनएचएआई ने यहां सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया है।’