जम्मू कश्मीर में ज्यादातर ड्रग्स की सप्लाई पाकिस्तान से होती है- DGP आर. आर. स्वैन

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर. आर. स्वैन ने मंगलवार को कहा कि नारकोटिक्स और आतंकवाद के बीच सीधा संबंध है और ज्यादातर ड्रग्स पाकिस्तान से सप्लाई किए जाते हैं।

स्वैन ने कठुआ में 12वें शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में कहा कि ड्रग्स का जहर पाकिस्तान से सप्लाई किया जाता है, यहां नहीं। उन्होंने कहा कि ड्रग्स, आतंकवाद और इसकी मदद के लिए दिए जाने वाले पैसे के बीच सीधा संबंध है।

डीजीपी ने कहा कि ड्रग माफिया आतंकवाद से जुड़ा हुआ है और ड्रग्स से फंडिंग होती है। उन्होंने कहा कि पुलिस डीलरों को अलग-अलग श्रेणियों में बांट रही है ताकि उनके खिलाफ सही कार्रवाई शुरू की जा सके।

स्वैन ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस स्पेशल पॉलिसी बनाने जा रही है जो उन्हें ड्रग्स के खतरे के खिलाफ उसी तरह से कार्रवाई करने की आजादी देगी जिस तरह से आतंकवाद का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि वे ड्रग्स डीलरों और ड्रग्स के आदी लोगों और सप्लाई करने वालों को ‘एबीसी’ श्रेणी में रखेंगे ताकि ड्रग्स पर सही तरीके से कंट्रोेल किया जा सके।