भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज, अफगानिस्तान का सफाया करने उतरेगा भारत

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज, अफगानिस्तान का सफाया करने उतरेगा भारत

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही भारत की टीम इस सीरीज को जीत चुकी है।

भारतीय टीम इस सीरीज के पहले 2 मुकाबले जीतकर इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में आज भारतीय टीम अफगानिस्तान का सफाया करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

वहीं अफगानिस्तान की टीम इस सीरीज में कम से कम एक मैच तो जीतना चाहेगी। हालांकि अफगानिस्तान के लिए भारत के सामने यह कारनामा करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2024 से पहले आखिरी टी-20 मैच होगा। इस सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और उनके बाद आईपीएल 2024 शुरू हो जाएगा।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स-18 और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा/संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/आवेश खान

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी