इमरान खान को उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में स्थानांतरित करने का निर्देश

पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पंजाब प्रांत की अटक जेल से रावलपिंडी शहर में स्थित उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में स्थानांतरित करने का सोमवार को आदेश दिया। खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने यह जानकारी दी।

पीटीआई ने अगस्त में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में याचिका दायर कर खान की समृद्ध पारिवारिक पृष्ठभूमि, सामाजिक और राजनीतिक रूतबे को ध्यान में रखते हुए उन्हें अदियाला जेल में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था, जहां ‘ए’ श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

पार्टी ने कहा कि आईएचसी ने मामले की सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया।

जल उठा पाकिस्तान ! इमरान खान की गिरफ्तारी पर सड़कों पर हिंसा, निशाने पर सरकार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान को मंगलवार दोपहर 3 बजे इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद से देश के कई हिस्सों में हिंसा शुरू हो गई है। बता दें गिरफ्तारी के बाद माहौल इतना बिगड़ा कि सरकार को पूरे देश में धारा 144 लागू करनी पड़ी।

बीते 24 घंटे में इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और दोपहर में ही तुरंत तमाम अधिकारियों को कोर्ट रूम में तलब किया।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। बताए आपको इमरान खान हाईकोर्ट कई मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे। वही सूत्रों के मुताबिक इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है।

वहीं बता दें इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।