उत्तर प्रदेश सरकार ने 7,36,437 करोड़ रुपये का बजट किया पेश

राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया। यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य के बजट का आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये था जिसमें 32,721 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल थीं।

CM योगी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में तेज गति से हुआ है विकास- सुरेश खन्ना

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जब से योगी आदित्यनाथ जी बने हैं तो हर तरफ वित्तीय अनुशासन का पालन हुआ है, कानून का साशन लागू हुआ खासतौर से और विकास का पहिया बहुत तेजी से घूमा है। मुख्यमंत्री जी ने वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की घोषणा की थी, ये बजट उसी दिशा में है।”