महाराष्ट्र विधानसभा में निर्विरोध पारित हुआ ‘मराठा आरक्षण’, CM शिंदे बोले- ‘किसी के साथ नहीं होगा अन्याय’

सीएम शिंदे ने आगे कहा, ‘इस काम में उन कानूनी विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है, जिन्होंने हाई कोर्ट में मराठा आरक्षण की जोरदार वकालत की है। इसके लिए एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और अन्य न्यायिक स्तरों पर मराठा समुदाय का आरक्षण कैसे बरकरार रखा जाएगा, इस पर सरकार और आयोग के बीच समन्वय बनाया गया’।

महाराष्ट्र विधानसभ स्पीकर का फैसला, शिंदे के नेतृत्व वाला गुट ही असली शिवसेना

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को कहा कि 21 जून, 2022 को जब प्रतिद्वंद्वी समूहों का उदय हुआ तो शिवसेना का एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला धड़ा ही ‘असली राजनीतिक दल’ (असली शिवसेना) था।