PM मोदी ने गर्मी की स्थिति पर तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

गर्मी के महीनों में मौसम की स्थिति खराब होने के पूर्वानुमान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को लू से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और केंद्र, राज्य तथा जिला स्तर पर सरकारों के सभी अंगों से तालमेल के साथ काम करने का आह्वान किया।

PM मोदी ने महेन्द्रगढ़ सड़क हादसे में बच्चों की मौत पर गहरा शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में छह विद्यार्थियों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है।

छत्तीसगढ़: बस के खदान में गिरने से 12 लोगों की मौत, 14 लोग घायल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार को एक बस के खदान में गिरने से तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है।

देश और राजस्थान को आगे ले जाने में मील का पत्थर साबित होंगे लोकसभा चुनाव : CM भजनलाल शर्मा

शर्मा ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तहत हर घर तक बिजली पहुंचाने, जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से देश की जनता लाभान्वित हो रही है।

2 दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर PM Modi, आज चैन्नई में करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी आज से तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे रहेंगे।आज पीएम मोदी का चैन्नई में रोड शो होगा तो वहीं बुधवार को दो जनसभाओं को पीएम मोदी  संबोधित करेंगे। चेन्नई में शाम छह बजे होने वाला रोड शो दक्षिण चेन्नई और मध्य चेन्नई लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।

PM मोदी 14 अप्रैल को मंगलूरु में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी रविवार को कर्नाटक के मंगलूरु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश ईकाई के एक नेता ने यह जानकारी दी।

लोकसभा चुनाव: PM मोदी की आज बिहार के नवादा में चुनावी रैली, जनसभा को करेंगे संबोधित

भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान आरक्षित सीट जमुई का लगातार दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने जीजा अरुण भारती को इस संसदीय सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

‘शक्ति’ को नष्ट करने की कोशिश करने वाले लोगों का हाल ‘पुराणों’ में अंकित है- PM मोदी

मोदी ने कहा, ‘‘दस वर्ष पहले मैं चुनावी जनसभा के लिए सहारनपुर आया था। उस समय देश घोर निराशा, घोर संकट के दौर से गुजर रहा था। तब मैंने आपको गारंटी दी थी कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा, देश रुकने नहीं दूंगा।’’

लोकसभा चुनाव: PM मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, बोले- किसी भी चुनावी जीत में कार्यकर्ताओं की आत्मा होती है

मोदी ने कहा, ”इसलिए मेरा तो हमेशा आग्रह रहता है कि हमें एक ही लक्ष्य लेकर काम करना चाहिए कि हम अपना पोलिंग बूथ जीतेंगे और पुराने जितने भी रिकॉर्ड हैं उन सबको तोड़ने का संकल्प लेकर काम करेंगे।”

रुद्रपुर रैली में बोले PM मोदी तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में रैली को संबोधन करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से गरीबों और मध्यम वर्ग का हक छिनता है और चुनाव के बाद उनके तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा ।