दिल्ली आबकारी घोटाला: अदालत ने BRS नेता के कविता की न्यायिक हिरासत दो हफ्ते के लिए बढ़ाई

ईडी एवं सीबीआई मामलों से संबंधित विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कविता की हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी। उन्हें पिछली न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया था।

मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल हुई बरामद

अधिकारियों के अनुसार, दिव्या के शव को नहर में फेंकने का आरोपी बलराज गिल (28) भी पुलिस हिरासत में है। उसे बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने दावा किया है कि 13 दिनों की पुलिस हिरासत के दौरान अभिजीत ने यह कबूल कर लिया कि उसने गोली मारकर दिव्या की हत्या की थी। पुलिस के अनुसार उसी से प्राप्त सूचना के आधार पर पिस्तौल बरामद की गई।

संसद में घुसपैठ के आरोपियों का Polography Test कराने की तैयारी में है Delhi Police

गौरतलब हो कि इन चार आरोपियों के अलावा पुलिस ने दो और युवकों ललित झा और महेश कुमावत को गिरफ्तार किया था जिसके बाद सभी आरोपियों को 5 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की मांग पर कोर्ट 2 जनवरी को सुनवाई करेगा।