संसद में घुसपैठ के आरोपियों का Polography Test कराने की तैयारी में है Delhi Police

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए दिल्ली पुलिस तैयारी कर रही है जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने पटियाला कोर्ट से इजाजत मांगी है।

बता दें कि बीते 13 दिसंबर लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 2 युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे जिसके बाद उन्होंने जूते में छुपा रखे पीले रंग की गैस स्प्रे किया था साथ ही नारेबाजी करने लगे थे जिसके बाद सदन में मौजूद कुछ सांसदों ने इन्हें पकड़कर सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया था इसके अलावा सदन के बाहर से पुलिस ने नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए एक महिला नीलम देवी और एक युवक अमोल शिंदे को गिरफ्तार किया था।

गौरतलब हो कि इन चार आरोपियों के अलावा पुलिस ने दो और युवकों ललित झा और महेश कुमावत को गिरफ्तार किया था जिसके बाद सभी आरोपियों को 5 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की मांग पर कोर्ट 2 जनवरी को सुनवाई करेगा।