केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, मंगलवार को फैसला रखा था सुरक्षित

दिल्ली: कथित आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा बता दें कि इससे पहले इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अरविंद केजरीवाल के वकील ने कोर्ट में कहा था कि केजरीवाल इस दौरान किसी फाइल पर दस्तखत नहीं करेंगे। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल को जमानत देने का विरोध करते हुए ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। ईडी ने कहा कि दिल्ली के सीएम को चुनाव प्रचार के लिए जमानत न दी जाए, क्योंकि इससे गलत रिवायत सेट होगी क्योंकि प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं है गौरतलब को कि इससे पहले कभी भी किसी नेता को चुनाव प्रचार के लिए न्यायिक हिरासत से जमानत नहीं मिली है।