पंजाब में गन्ने के रेट 11 रुपए क्विटंल बढ़े, CM मान ने किसानों को दिया था आश्वासन

पंजाब में किसानों को मान सरकार ने बड़ी राहत दी है। पंजाब में गन्ने के रेट में प्रति क्विंटल ग्यारह रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सीएम मान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर पूरे राज्य के किसानों को बधाई भी दी।

सीएम मान ने लिखा कि ‘पंजाब में ग्यारह रुपए का शुभ शगुन’ है। आज पंजाब के गन्ना किसानों के लिए ग्यारह रुपए की कीमत बढ़ाकर शुभ संकेत दिया गया है। पंजाब में गन्ने का रेट देश के बाकी हिस्सों से ज्यादा है। आखिर में सीएम मान ने लिखा कि आपका पैसा आपका।

बता दें कि, रेट में बढ़ोतरी के साथ ही पंजाब में अब गन्ने की कीमत 380 रुपए से बढ़कर 391 रुपए हो जाएगी। गन्ने के रेट में हुई ये बढ़ोतरी साल 2023-2024 के लिए की गई है।