सिंगर सचेत-परंपरा की कार पर क्यों हुआ हमला ? वेस्ट बंगाल कॉन्सर्ट के बाद मची अफरा-तफरी…

हाल ही में कॉन्शियस ट्रेडिशन बैंड के न्यू ईयर ईव कॉन्सर्ट के बाद एक विवाद खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि शो के बाद जब कपल वेन्यू से निकल रहा था, तो भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया और हंगामा हो गया जिसमें कार की विंडशील्ड टूट गई।

Jan 2, 2026 - 16:38
Jan 2, 2026 - 16:38
 7
सिंगर सचेत-परंपरा की कार पर क्यों हुआ हमला ? वेस्ट बंगाल कॉन्सर्ट के बाद मची अफरा-तफरी…
sachet parampara

फेमस सिंगर जोड़ी सचेत-परंपरा के बारे में तो आपने सुना ही होगा। म्यूजिक इंडस्ट्री में खूब नाम कमाने वाली और करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली इस जोड़ी को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं तेज हो गईं हैं। लेकिन इस बार उनकी चर्चा का कारण कोई न्यू म्यूजिक एल्बम या कोई नया सोशल मीडिया पोस्ट नहीं बल्कि उनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है जो उनके हाल ही के कॉन्सर्ट से वाले दिन की है।  कॉन्शियस ट्रेडिशन बैंड के न्यू ईयर ईव के मौके पर हुए कॉन्सर्ट के बाद सचेत-परंपरा की गाड़ी को फैन्स की भीड़ ने घेर लिया था। ये भारी भीड़ उनकी गाड़ी पर ऐसे टूट पड़ी की उनकी गाड़ी का शीशा ही टूट गया। शीशा टूटने के बाद काफी टेंशन का माहौल फैल गया था। 

परंपरा ने खुद रिकॉर्ड किया वीडियो

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा यह वीडियो परंपरा के ही फोन से शूट किया गया बताया जा रहा है। वीडियो में वह सामान्य अंदाज़ में अपने चाहने वालों की भीड़ को देखती नज़र आती हैं। तभी अचानक उनकी गाड़ी के पीछे लगे शीशे पर जोरदार वार होता है। इस अप्रत्याशित पल में परंपरा के मुंह से “ओह शिट” निकल जाता है और देखते ही देखते कार की विंडशील्ड टूट जाती है।

घटना के बाद गाड़ी में मौजूद सभी लोग काफी घबराए हुए दिखाई देते हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर कपल ने अब तक कोई सीधा बयान नहीं दिया है। दिलचस्प बात यह है कि इस घटना के बावजूद दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिए लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें : मोहाली के पूर्व AAG की पत्नी हत्या मामले में खुलासा, घर का ये शख्स निकल...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow