पाकिस्तान में उद्घाटन के दिन ही लुट गया मॉल, जिसके हाथ जो लगा लेकर भागा !

हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आए दिन ऐसी अजीबो गरीब घटनाएं सामने आती है जिसके कारण उसे पुरे विश्व के आगे जलील होना पड़ता है. अब कुछ ऐसा ही हुआ है कराची में खोले गए एक शानदार शॉपिंग मॉल के उद्घाटन पर जहां ऑफर्स को देख समान खरीदने आई भीड़ ने शॉपिंग मॉल की दुकानों को ही लूट लिया हालात इतने खराब हो गए कि मौके पर पहुंची पुलिस को बांस चलाकर भीड़ को खदेड़ना पड़ा.

Sep 1, 2024 - 17:29
Sep 1, 2024 - 17:32
 320
पाकिस्तान में उद्घाटन के दिन ही लुट गया मॉल, जिसके हाथ जो लगा लेकर भागा !
Advertisement
Advertisement

हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आए दिन ऐसी अजीबो गरीब घटनाएं सामने आती है जिसके कारण उसे पुरे विश्व के आगे जलील होना पड़ता है. अब कुछ ऐसा ही हुआ है कराची में खोले गए एक शानदार शॉपिंग मॉल के उद्घाटन पर जहां ऑफर्स को देख समान खरीदने आई भीड़ ने शॉपिंग मॉल की दुकानों को ही लूट लिया हालात इतने खराब हो गए कि मौके पर पहुंची पुलिस को बांस चलाकर भीड़ को खदेड़ना पड़ा.


इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने पूरे विश्व में पाकिस्तान की थू-थू करवा दी है. बता दें कि, कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक विदेश पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने करोड़ों रुपये खर्च कर शानदार मॉल बनाया. मॉल के मालिक ने उद्घाटन के दिन लोगों को बुलाने के लिए बड़े-बड़े ऑफर्स दिए गए थे.

बड़ी संख्या में लोग कम पैसों में सामानों को खरीदने के लिए मॉल पहुंचे. भीड़ को बढ़ता देखकर मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजों को बंद कर दिया. इस पर बाहर खड़ी भीड़ उग्र हो गई और लाठी-डंडों से लैस होकर हमला कर दिया.हालात इतने खराब हो गए कि सुरक्षाकर्मियों को मॉल के दरवाजों को बंद करना पड़ा. लेकिन उग्र भीड़ ने मॉल में लगी कांच की दीवारों को तोड़ दिया और सुरक्षा कर्मियों से हाथापाई भी की.

इसके बाद जिसके हाथ जो लगा
, वह उसे उठाकर बाहर भाग निकला. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के वक्त मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. लेकिन, भीड़ को हिंसक होता देकर मॉल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. ताज्जुब की बात है कि मौके पर पहुंची पुलिस भी भीड़ को रोकने में असमर्थ हो गई. ऐसे में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर हालात पर काबू पाया गया. बता दें कि इस घटना के बाद मॉल ड्रीम बाजार के मालिक ने कहा, "जब तक लोग नहीं समझेंगे, तब तक चीजें कैसे सुधरेंगी." 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow