शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, फैंस को दिया बड़ा झटका

सुबह सुबह भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के धमाकेदार ओपनर और क्रिकेट फील्ड पर गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. 24 अगस्त की सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. हालांकि वह आगामी IPL में खेलेंगे या नहीं इसके बारे में फिलहाल उनकी तरफ से कोई अपडेट नहीं है.

Aug 24, 2024 - 08:34
Aug 24, 2024 - 08:35
 97
शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास,  फैंस को दिया बड़ा झटका
shikhar dhawan retire
Advertisement
Advertisement

सुबह सुबह भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के धमाकेदार ओपनर और क्रिकेट फील्ड पर गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. 24 अगस्त की सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. हालांकि वह आगामी IPL में खेलेंगे या नहीं इसके बारे में फिलहाल उनकी तरफ से कोई अपडेट नहीं है.

शिखर का फैंस को भावुक मैसेज

शिखर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लि‍खा- मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूँ
मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं...

धाकड़ ओपनर रहे शिखर धवन ने 1 मिनट 17 सेकंड के वीडियो में कहा- नमस्कार सभी को... आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं. जहां से पीछे देखने पर केवल यादें ही नजर आती हैं
और आगे देखने पर पूरी दुनिया... मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थीइंडिया के लिए खेलना. वो हुआ भीइसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूंसबसे पहली मेरी फैमिलीमेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी... मदन शर्मा जीजिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी.

गब्बर ने इस वीडियो में आगे टीम इंडिया में खेलने के एक्सपीरियंस पर बात की. धवन बोले- टीम में खेलने के बाद मुझे आप फैन्स का प्यार मिला. लेकिन वो कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्नों को पलटना जरूरी है. बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं.

शिखर धवन का करियर

लगभग 39 साल के हो चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने भारत के लिए सबसे पहली बार 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में वनडे क्रिकेट खेला था
, वह 167 मैचों में 6793 रन बना चुके हैं. धवन ने 44.11 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनके नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक हैं. टी20 करियर की बात करें तो 68 मैचों में धवन ने 1759 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले हैं. वहीं अगर उनके टेस्ट करियर की बात करे तो धवन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 2013 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैच खेल चुके धवन ने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए... जहां उनके नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow