हरियाणा पंजाब में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा पंजाब में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा और पंजाब में कोहरे का कहर जारी है. दोनों राज्यों में धुंध इतनी घनी पड़ रही है कि सुबह के समय लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, इससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है. जिससे हादसे भी हो रहे हैं. वहीं, ट्रेन और फ्लाइटों में देरी हो रही है. आज यानी गुरूवार सुबह भी हरियाणा और पंजाब में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो कुछ दिन ऐसे ही कोहरा देखने को मिल सकता है.

पंजाब में कोहरे का रेड अलर्ट

पंजाब की बात करें तो कड़ाके की ठंड के साथ ही पंजाब कोहरे की मार झेल रहा है. घने कोहरे के चलते दृश्यता बहुत कम हो रही है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिन घनी धुंध देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने वीरवार यानी आज भी भी घने कोहरा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि 30 दिसंबर से धुंध में कमी आएगी. लेकिन ठंड के बढ़ने की संभावना है. न्यूनतम तामपान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.

हरियाणा के 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट

वहीं, हरियाणा में भी कोहरे को लेकर 22 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.वहीं 29 और 30 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूरे हरियाणा में बुधवार को घने कोहरे की चादर छाई हुई है. रेड अलर्ट जब जारी किया जाता है. जब मौसम के बहुत ज्यादा खराब होने की आशंका रहती है. तापामन में भी गिरावट देखने को मिल रही है. कई शहरों में दिन व रात के तापमान में मात्र चार से छह डिग्री का अंतर रह गया है.