Delhi-NCR से लेकर पूरे उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का सितम, कई फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट

दिल्ली-एनसीआर में छाया हुआ है घना कोहरा, उड़ानों में देरी

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर कोहरे और ठंड की चपेट में है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो है। गुरुवार को भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्यप्रदेश में धुंध छाई हुई है।

विजिबिलिटी कम होने से फ्लाइट्स और कई ट्रेने लेट
विजिबिलिटी कम होने से आम जन-जीवन पर इसका असर देखने को मिल रहा है। कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स के रूट को डायवर्ट किया गया है और कई ट्रेन भी देरी से चल रही है। जबकि, कड़ाके की ठंड के कारण यूपी के आगरा में स्कूलों को बंद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक धुंध और विजिबिलिटी कम होने के कारण 134 फ्लाइट्स लेट है और अब तक 22 ट्रेनें लेट चल रही है।

दिल्ली में घने कोहरा छाए रहने की उम्मीद- IMD

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में घने कोहरे छाए रहने के आसार है। शुक्रवार को सुबह और रात में घने कोहरे छाए रहने की उम्मीद है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 और के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, विभाग ने सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की है जिसमे साफ कोहरा दिख रहा है।

Air India ने यात्रियों को दी राहत

घने कोहरे और विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रेन और फ्लाइट्स लेट है, कई उड़ाने देरी से चल रही है जबकि, कई विमानों को नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारा गया है जिस कारण यात्रियों का गुस्सा सोशल मीडिया पर निकल रहा है। एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों की सुविधा के लिए अगर घने कोहरे के कारण उनकी फ्लाइट लेट है तो वो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कैंसिल या आगे बढ़ा सकते है। एयरलाइन कंपनी ने ये फैसला पिछली सर्दियों में पेश ‘फॉगकेयर’ पहल के तहत किया है।