New Year से पहले पहाड़ों पर उमड़ी सैलानियों की भीड़, औली और शिमला में होटल हुए House Full

नया साल आने वाला है जिसको लेकर जश्न मनाने लोग पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। शिमला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दस दिनों में लगभग 60 हजार पर्यटक वाहनों ने एंट्री ली है।

शिमला में नहीं मिल रहे हैं होटल

नए साल से पहले हजारों सैलानियों के शिमला पहुंचने से यहां के होटल लगभग बुक हो चुके हैं तो वहीं उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर भी सैलानियों का जमावड़ा लगने लगा है।

उत्तराखंड में भी उमड़े टूरिस्ट 31 दिसंबर और एक जनवरी के लिए औली के सभी होटलों की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी हैं। नैनीताल में भी 70 फीसदी से अधिक होटलों की बुकिंग पूरी हो चुकी हैं। लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन लगातार इंतजाम करने पर जुटा है.