राजस्थान बजट में 70 हजार पदों पर भर्तियों की घोषणा, मेट्रो विस्तार को भी मंजूरी

राजस्थान बजट में 70 हजार पदों पर भर्तियों की घोषणा, मेट्रो विस्तार को भी मंजूरी

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में लेखानुदान (अंतरिम बजट) पेश करना शुरू कर चुकी हैं। वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा।

70 हजार होंगी नई भर्तियां

दीया कुमारी ने बजट में 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा की है। दीया ने कहा कि भर्ती परीक्षा के लिए वार्षिक कैलेंडर भी जारी होगा। इसके साथ ही किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम भी शुरू होगी और 5 लाख गोपालकों को कर्ज दिया जाएगा। अंतरिम बजट में जयपुर में मेट्रो के विस्तार की मंजूरी दी गई

अंतरिम बजट हो रहा है पेश 

संविधान के अनुच्छेद 116 के तहत बजट स्वीकृत होने तक सीमित अवधि के लिए आवश्यक सरकारी व्यय को पूरा करने के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाता है। यह कुल अनुमान के छठे हिस्से के बराबर राशि पर कुछ महीनों के लिए प्रदान किया जाता है। राजस्थान की वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में विधानसभा क्षेत्रों में स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों की स्थापना, उन्नयन के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव किया है।