राहुल गांधी पहुंचे हाथरस, भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से की मुलाकात

Jul 5, 2024 - 09:53
Jul 5, 2024 - 10:04
 10
राहुल गांधी पहुंचे हाथरस, भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से की मुलाकात
राहुल गांधी पहुंचे हाथरस, भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन से की मुलाकात

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार सुबह हाथरस पहुंचे और सत्संग में भगदड़ मचने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की।

इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे घटना के बारे में बात की। इससे पहले, राहुल ने अलीगढ़ में भी मृतकों के परिजन से मुलाकात की।

राहुल गांधी सुबह दिल्ली से सड़क मार्ग से हाथरस के लिए रवाना हुए। उनके साथ कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय राय, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और अन्य पदाधिकारी भी हैं।

राहुल गांधी सुबह करीब 7:15 बजे अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे। मंगलवार को हाथरस में स्वयंभू बाबा भोले के सत्संग में भगदड़ के बाद कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं।

पुलिस के अनुसार, इस घटना में जान गंवाने वाले 121 लोगों में से 17 अलीगढ़ से थे और 19 लोग हाथरस से थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow