यूट्यूब पर देखकर ऑपरेशन कर रहा था झोलाछाप डॉक्टर, किशोर की हुई मौत !
अक्सर झोलाछाप डॉक्टर्स द्वारा लोगों की जान से खेलना का मामला सामने आता रहता है. अब बिहार से भी ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सारण जिले के गड़खा थाना इलाके में एक झोलाछाप चिकित्सक ने किशोर के पथरी का ऑपरेशन यूट्यूब वीडियो देख कर किया, जिसके कारण किशोर की तबियत ज्यादा गंभीर होने से अंततः उसकी मौत हो गई. मृत किशोर की पहचान मढ़ौरा थाना अंतर्गत भुवालपुर गांव के निवासी 15 वर्षीय कृष्णा कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है.
अक्सर झोलाछाप डॉक्टर्स द्वारा लोगों की जान से खेलना का मामला सामने आता रहता है. अब बिहार से भी ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सारण जिले के गड़खा थाना इलाके में एक झोलाछाप चिकित्सक ने किशोर के पथरी का ऑपरेशन यूट्यूब वीडियो देख कर किया, जिसके कारण किशोर की तबियत ज्यादा गंभीर होने से अंततः उसकी मौत हो गई. मृत किशोर की पहचान मढ़ौरा थाना अंतर्गत भुवालपुर गांव के निवासी 15 वर्षीय कृष्णा कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है.
यूट्यूब पर वीडियो देख डॉक्टर ने किया पथरी का ऑपरेशन
दरअसल, गणपति सेवा सदन में झोलाछाप चिकित्सक अजीत कुमार पुरी ने किशोर का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक बार-बार यूट्यूब पर वीडियो देखकर पथरी निकालने का प्रयास कर रहे थे. ऑपरेशन के बाद किशोर को दर्द बढ़ने की शिकायत हुई और स्थिति नाजुक हो गई. किशोर की हालत बिगड़ने पर उसे एंबुलेंस से पटना ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत के बाद, गणपति सेवा सदन के चिकित्सक और अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए.
परिजनों ने थाने में किया हंगामा
परिजन किशोर के शव को लेकर गड़खा थाना पहुंचे और हंगामा किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा। घटना के बाद, गणपति सेवा सदन का बोर्ड और सारा सामान हटा दिया गया. यह नर्सिंग होम स्थानीय जनप्रतिनिधि के मकान में चल रहा था, जो अब खाली हो चुका है.
यह भी पढ़ें- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर विकास सेठी का हार्ट अटैक से हुआ निधन !
What's Your Reaction?