Punjab : वरिष्ठ आप नेता दलजीत राजू के घर पर 20 से ज्यादा राउंड फायरिंग, जानें पूरा मामला
पंजाब में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ हो गए हैं। फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू दरवेश के घर पर बुधवार देर रात दो बाइक सवार बदमाशों ने लगभग 25 राउंड फायरिंग की।
पंजाब में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ हो गए हैं। फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू दरवेश के घर पर बुधवार देर रात दो बाइक सवार बदमाशों ने लगभग 25 राउंड फायरिंग की। हमलावरों ने गोलियां बरसाने के बाद “राजा काला गैंग” के नाम से धमकी भरी पर्चियां फेंकीं और 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की।
देर रात 1 बजे हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
मामला फगवाड़ा के देहाती क्षेत्र का है। रात लगभग 1 बजे दो बाइक सवार बदमाश दलजीत राजू दरवेश के घर पहुंचे और 45 बोर के पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। करीब 25 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे घर के मुख्य दरवाजे और शीशों में कई छेद हो गए।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
फायरिंग की पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। वीडियो में दोनों हमलावरों को लगातार गोलियां चलाते और मैगजीन दोबारा लोड करते हुए देखा जा सकता है। फुटेज में यह भी दिखा कि वारदात के बाद दोनों ने चार पर्चियां फेंकीं, जिन पर लिखा था कि “राजा काला गैंग, 5 करोड़ तैयार रखो।”
आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार- SHO
घटना की जानकारी मिलते ही फगवाड़ा सदर पुलिस SHO कृपाल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि “हमने आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज कब्जे में ले ली है। आरोपियों की पहचान के सुराग मिले हैं, जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”
कौन हैं दलजीत राजू दरवेश?
दलजीत राजू फगवाड़ा की राजनीति में प्रभावशाली चेहरा हैं। पहले वह कांग्रेस से जुड़े थे और जिला कपूरथला कांग्रेस के प्रधान रह चुके हैं। बाद में उन्होंने AAP जॉइन की और पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान व सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के करीबी माने जाते हैं। वह फगवाड़ा देहाती कांग्रेस के प्रधान भी रह चुके हैं और 91 गांवों में उनका मजबूत प्रभाव है।
What's Your Reaction?