Punjab : नवजोत कौर सिद्धू ने जिला प्रधान मिट्ठू मदान को भेजा नोटिस, कर दी ये मांग
पंजाब कांग्रेस में जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पूर्व विधायक और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अब अमृतसर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान मिट्ठू मदान को कानूनी नोटिस भेजा है।
पंजाब कांग्रेस में जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पूर्व विधायक और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अब अमृतसर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान मिट्ठू मदान को कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस मदान द्वारा उनके खिलाफ दिए गए कथित विवादित और अपमानजनक बयानों के जवाब में जारी किया गया है।
“भ्रामक बयान से छवि को नुकसान” - नवजोत कौर सिद्धू
डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अपने नोटिस में कहा है कि मिट्ठू मदान का बयान झूठा, भ्रामक और छवि को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी राजनीतिक मर्यादाओं के खिलाफ है और उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से दी गई।
7 दिन में बिना शर्त माफी की मांग
नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान मिट्ठू मदान को 7 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगनी होगी नहीं तो, इसे उनकी जिम्मेदारी स्वीकार न करने के रूप में माना जाएगा। नवजोत कौर ने कहा कि यदि समयसीमा में माफी नहीं मांगी गई, तो वे मानहानि का केस दर्ज करने के साथ आर्थिक हर्जाना मांगेंगी।
विवाद की जड़ बना यह बयान
दरअसल, हाल ही में नवजोत कौर सिद्धू के कांग्रेस से निष्कासन के बाद मिट्ठू मदान ने उन पर आरोप लगाया था कि 2017 में टिकट दिलाने के बदले कई काउंसलरों से 10 से 15 लाख रुपये तक वसूले गए और यह रकम कथित तौर पर नवजोत कौर सिद्धू द्वारा ली गई थी। मिट्ठू मदान ने यहां तक कहा था कि उनके पास इस संबंध में साक्ष्य मौजूद हैं और वे जल्द ही उन्हें सार्वजनिक करेंगे। इसके जवाब में डॉ. नवजोत कौर ने इसे “झूठ और राजनीतिक षड्यंत्र” बताया और कहा कि ऐसे बयानों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
“रंधावा के स्मगलरों से संबंध”- नवजोत कौर सिद्धू
इस बीच, नवजोत कौर ने गुरदासपुर के कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “रंधावा के स्मगलरों से संबंध हैं, उन्होंने राजस्थान में पैसे लेकर टिकटें बेचीं। अपनी पत्नी तक को नहीं जिता सके और नवजोत सिद्धू की पीठ में छुरा घोंपा।”
रंधावा ने इन आरोपों को झूठा और अपमानजनक बताते हुए नवजोत कौर को लीगल नोटिस भेजा है और 7 दिन में माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
नवजोत कौर सिद्धू ने दिया था विवादित बयान
विवाद की शुरुआत तब हुई जब डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि “कांग्रेस में मुख्यमंत्री वही बनता है जो 500 करोड़ रुपये की अटैची देता है।” उनके इस बयान ने पंजाब कांग्रेस की राजनीति में भूचाल ला दिया था। इसके बाद पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया, लेकिन नवजोत कौर सिद्धू ने इसे “राजनीतिक साजिश” बताया।
What's Your Reaction?