जगमालवाली डेरे में संत वकील साहब की अंतिम अरदास का कार्यक्रम शुरू, गद्दी को लेकर नहीं होगा कोई विचार

Aug 8, 2024 - 12:27
 122
जगमालवाली डेरे में संत वकील साहब की अंतिम अरदास का कार्यक्रम शुरू, गद्दी को लेकर नहीं होगा कोई विचार
जगमालवाली डेरे में संत वकील साहब की अंतिम अरदास का कार्यक्रम शुरू, गद्दी को लेकर नहीं होगा कोई विचार

जगदीश प्रजापति, कालांवाली:

सिरसा के जगमालवाली डेरे में संत बहादुर चंद वकील साहब की अंतिम अरदास का कार्यक्रम शुरू हो गया है। डेरे के सचखंड हाल में महात्मा जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। हजारों की संख्या में मौजूद संगत और वकील साहब के परिजन सिमरन कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से डेरा परिसर और आसपास के इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। 

सिरसा के साथ डबवाली और जींद के एसपी को पूरे मामले की निगरानी के लिए तैनात किया गया है। इसके अलावा आईपीएश नरेंद्र बिजारणिया की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। फिलहाल चर्चा है कि एक लाख से अधिक श्रद्धालु संत वकील साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए डेरा में पहुंच सकते हैं। इस दौरान डेरे की गद्दी को लेकर कोई चर्चा नहीं की जाएगी। बता दें कि वकील साहब के निधन के बाद उनकी वसीयत और डेरे की गद्दी को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें फायरिंग तक हुई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow