निजी टेलीकॉम ने टैरिफ बढ़ाया तो BSNL की हो गई बल्ले-बल्ले, लाखों लोग करा रहे पोर्ट
निजी टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों को पहले सस्ते प्लान में इंटरनेट का अच्छा पैकेज देकर लुभाने के बाद अब उनकी जेब काटनी शुरू कर दी है। टेलीकॉम कंपनियों के इस कदम से ग्राहक नाराज हैं और इसका सीधा फायदा भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL को मिलने लगा हैं।
मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होते ही लोगों को एक बार फिर BSNL की याद आ गई है। दरअसल जियो, एयरटेल, वोडाफोन जैसी निजी कंपनियों ने 3 जुलाई से अपना टैरिफ प्लान बढ़ दिया था।
जिसके बाद से यूजर्स अपनी सिम BSNL में पोर्ट करा रहे हैं, तो कुछ लोग BSNL की नई सिम भी खरीद रहे हैं। रिपोर्टस के मुताबिक जुलाई के महीने में BSNL की सिम की बिक्री तीन गुना बढ़ गई। हर दिन लाखों लोग अपना नंबर BSNL में पोर्ट करा रहे हैं।
राजस्थान में महज एक महीने में 1,61,083 लोग BSNL से जुड़े हैं और एयरटेल को 68,412 और जियो को 6,01,508 ग्राहकों ने अलविदा कहा है। इसी दूसरे राज्यों में लाखों लोग अपने जियो, एयरटेल, वोडाफोन के नंबर BSNL में पोर्ट करा रहे हैं।
What's Your Reaction?