संभल मामले पर सियासत गर्मायी, गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल जाने से रोका 

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 घंटे तक गाजीपुर बॉर्डर पर रुके रहे जिसके बाद उन्होंने वापस लौट कर कहा कि अब वह 6 दिसंबर को संभल जाएंगे। 

Dec 4, 2024 - 13:40
 22
संभल मामले पर सियासत गर्मायी, गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल जाने से रोका 
Advertisement
Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बुधवार को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया जब वह संभल में हाल ही में हुई हिंसा की घटना के पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी संभल के पीड़ित परिवारों से मिलने और उनका हालचाल जानने के लिए जा रहे थे।  

पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकते हुए बताया कि उनके दौरे से इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका हो सकती है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए, अधिकारियों ने कहा कि संभल में मौजूदा हालात को देखते हुए राहुल गांधी का दौरा उचित नहीं है।  

अब वह 6 दिसंबर को संभल जाएंगे राहुल गांधी

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 घंटे तक गाजीपुर बॉर्डर पर रुके रहे जिसके बाद उन्होंने वापस लौट कर कहा कि अब वह 6 दिसंबर को संभल जाएंगे। 

राहुल गांधी ने जताई आपत्ति
राहुल गांधी ने पुलिस की कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया, उन्होंने कहा, "संवेदनशील मुद्दों पर जनता की आवाज सुनना और पीड़ितों के साथ खड़ा होना मेरा अधिकार है। मुझे समझ नहीं आता कि मुझे क्यों रोका जा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "राहुल गांधी सिर्फ पीड़ित परिवारों का दुख साझा करने जा रहे थे साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि संभल में हाल ही में एक ह्रदयविदारक घटना हुई थी जिसमें कई परिवार प्रभावित हुए।

राजनीतिक बयानबाजी तेज  
इस घटनाक्रम के बाद सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने इसे कांग्रेस का "ड्रामेबाजी" करार दिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow