कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर

कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। कंगना ने किसानों को लेकर कई बयान दिए, जिसे लेकर पंजाब के साथ साथ हरियाणा के किसानों ने इसका विरोध किया। अब एक बार फिर कंगना चर्चाओं में है। इस बार सिख समुदाय ने उनकी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर विरोध किया है।

Aug 28, 2024 - 11:14
 25
कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर
कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर

सज्जन कुमार, चंडीगढ़:

कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। कंगना ने किसानों को लेकर कई बयान दिए, जिसे लेकर पंजाब के साथ साथ हरियाणा के किसानों ने इसका विरोध किया। अब एक बार फिर कंगना चर्चाओं में है। इस बार सिख समुदाय ने उनकी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर विरोध किया है।

फिल्म में कई ऐसे दृश्य होने के आरोप है जिनसे सिख समुदाय की भावनाए आहात होती है। इसको लेकर मामला पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट पहुंच चुका है। पिटीशन में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को बैन किए जाने या आपत्तिजनक हिस्से को काट कर रिलीज किए जाने की मांग की गई है। 

एडवोकेट ईमान सिंह खारा ने कहा की फिल्म के ट्रेलर में सिख नौजवानों को हिन्दुओं पर गोली चलाते हुए दिखाया गया है। वहीँ दूसरे दृश्य में संत जनरैल सिंह की कांग्रेस के साथ डील दिखाई गई है की कांग्रेस को जीत मिल सके। इसका कोई साक्ष्य नहीं है और यह निराधार है। इससे सिखों के खिलाफ एक नैरेटिव बनाने की कोशिश की गई है।

इसके साथ ही हिन्दू और सिख भाईचारे को तोड़ने की कोशिश की गई है। वहीँ कंगना के हाल ही में दिए गए बयान को लेकर ईमान सिंह खारा ने कहा की कंगना ने भड़काऊ बयान दिया है उनकी पार्टी ने भी उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है। किसान आंदोलन शांति पूर्वक हुआ। कंगना को ऐसे बयानों से गुरेज करना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow