शासक नहीं सेवक चुनने के लिए जेजेपी-एएसपी का साथ दे जनता: नैना सिंह चौटाला

जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन उम्मीदवार सेवक के रूप में क्षेत्र के लोगों की सेवा करेंगे, इसलिए शासक चुनने की गलती वे न करें। उन्होंने महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि महिलाएं कांग्रेस और भाजपा के झूठे झांसे में न आएं क्योंकि जेजेपी की चाबी ने ही आपकी तकदीर बदलने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए है और आगे भी अनेक कार्य करके दिखाएगी।

Sep 27, 2024 - 10:02
 7
शासक नहीं सेवक चुनने के लिए जेजेपी-एएसपी का साथ दे जनता: नैना सिंह चौटाला
शासक नहीं सेवक चुनने के लिए जेजेपी-एएसपी का साथ दे जनता: नैना सिंह चौटाला
Advertisement
Advertisement

जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन उम्मीदवार सेवक के रूप में क्षेत्र के लोगों की सेवा करेंगे, इसलिए शासक चुनने की गलती वे न करें। उन्होंने महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि महिलाएं कांग्रेस और भाजपा के झूठे झांसे में न आएं क्योंकि जेजेपी की चाबी ने ही आपकी तकदीर बदलने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए है और आगे भी अनेक कार्य करके दिखाएगी। वे फतेहाबाद में विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों से रूबरू थी।

नैना सिंह चौटाला ने कहा कि वोट लेने बाद कुछ विधायक चंडीगढ़ जाकर बैठ जाते है। उन्होंने कहा कि जनता को भूल जाने वाले ऐसे नेता सिर्फ वोट के समय में ही दोबारा क्षेत्र में दिखाई देते है। नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता सदैव जनता के बीच रहकर उनके मुद्दों को प्राथमिकता देते है इसलिए जेजेपी-एएसपी के उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र से विधानसभा भेजने का मौका दें। उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर गठबंधन के उम्मीदवारों को जीताएं। 

नैना चौटाला ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों ने कभी ग्रामीण विकास की नहीं सोची, लेकिन जेजेपी ने गांवों में चौपालों का सुधार, कच्चे मार्गों को पक्का, डिजिटल लाइब्रेरी, सामुदायिक केंद्र बनाने जैसे अनेक बदलाव के काम करके दिखाएं है। नैना चौटाला ने यह भी कहा कि चुनाव के समय भाजपा और कांग्रेस मुफ्त गैस सिलेंडर, महिलाओं के खाते में रुपए डालने जैसे अनेक झूठे वादे कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भाजपा-कांग्रेस के जुमलों को जरूर समझना चाहिए। 

क्योंकि भाजपा ने काला धन का पैसा लोगों के खाते में डालने की बात कही थी, अब उसी तरह कांग्रेस भी झूठा भ्रम फैलाने में लगी हुई है। नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने महिलाओं को सदा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सोच के कारण आज हर दूसरे गांव में महिला सरपंच बनी हुई है, हर तीसरे राशन डिपो का संचालन महिला कर रही है और जेजेपी-एएसपी की सरकार बनने पर अध्यापकों की भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow