अगर राणा सांगा जिंदा होते, तो तुम जैसे कोने में बैठकर टोपियां सी रहे होते- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने राणा सांगा के शौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे राणा सांगा के वंशज हैं, गद्दारों की औलाद नहीं हैं।

लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के सांसदों को इस पर चर्चा लेने का मौका मिला हलांकि विपक्षी सांसदों ने कई मुद्दों को लेकर सरकार पर आरोप भी लगाए वहीं पक्ष के सांसदों ने उन्हें जवाब भी दिया।
वहीं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर उनपर जमकर बरसे। उन्होंने सपा सपा सांसदों की सोच को मुगलिया सोच करार दिया। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि 'अगर आज मेवाड़ शिरोमणि राणा सांगा जिंदा होते, तो तुम जैसे कहीं दूर कोने में बैठ कर टोपियां सिल रहे होते।
अनुराग ठाकुर ने राणा सांगा के शौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे राणा सांगा के वंशज हैं, गद्दारों की औलाद नहीं हैं।
What's Your Reaction?






