किसान हित में पंचायत मंत्री का आह्वान, किसान को मजबूत करने के लिए पैक्स को करें मजबूत 

Jul 14, 2024 - 12:29
 18
किसान हित में पंचायत मंत्री का आह्वान, किसान को मजबूत करने के लिए पैक्स को करें मजबूत 
किसान हित में पंचायत मंत्री का आह्वान, किसान को मजबूत करने के लिए पैक्स को करें मजबूत 

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा के विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने पानीपत जिले के गांव मांडी के बैंकट हाल में प्राईमरी एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि किसान की मजबूती पैक्स की मजबूती के साथ जुड़ी है। जब तक पैक्स मजबूत नहीं होगा तब तक किसान मजबूत नहीं होगा। 

पैक्स कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा कार्य करके पैक्स को और मजबूत बनाएं। इस मौके पर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बांध व मांडी गांव की सड़कों को दुरुस्त करने की अर्जी भी मंत्री को दी। मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक अध्ययन करके पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। 

मंत्री ने ग्रामीणों व टैक्स कर्मचारियों द्वारा दी गई मांगो की फिजिबिलिटी चेक करवा कर उनका अध्ययन करके पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विकास,पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि पैक्स का गठन इसलिए किया गया था, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ पहुंचे। 

ज्यादा से ज्यादा लोग इसके साथ जुड़े। मंत्री ने बताया कि 720 पैक्स में कुछ पैक्स ऐसी है जो घाटे में चल रही है। उन पर ध्यान दिया जा रहा है। उनको प्रॉफिट में लाना पैक्स कर्मचारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

चला सकते हैं सीएचसी और गैस एजेंसी

उन्होंने कहा कि पैक्स के जरिए सीएचसी व गैस एजेंसी भी चलाई जा सकती हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार के कई उपकरण हैं जिनको शामिल करके पैक्स को मजबूत किया जा सकता है। उसे व्यापार का माध्यम भी बन जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट लगा कर पैक्स के माध्यम से कर्मचारी कार्य करें व इसे और मजबूत बनाने का संकल्प लें। पैक्स की मजबूती से ही किसानों को लाभ मिलेगा। 

जब तक पैक्स प्रॉफिटेबल नहीं बनेगी किसान व आम आदमी लाभान्वित नहीं होगा। इस पर और ईमानदारी से पूर्ण कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं। किसानों को बड़ी मात्रा में सब्सिडी प्रदान करके उपकरण प्रदान किए जाते हैं,नेशनल बैंकों में किसानों के खाते खोले गए हैं जो सरकार की बड़ी उपलब्धि है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow