पलवल: हरियाणा CM मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम का आज दूसरा दिन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत तीन दिन के दौरे पर पलवल में है, मनोहर लाल का आज पलवल में दूसरा दिन है. आज मुख्यमंत्री लोगों से जनसंवाद करेंगे साथ ही कई स्थानों का दौरा भी करेंगे.

आपको बता दें की कल मुख्यमंत्री का पहले दिन की शुरुआत पलवल के बागपुर से हुई. बागपुर में कन्या विधालय को पांचवी से आठवीं तक करने की धोषणा की साथ ही बागपुर की सड़क के लिए 2.10 करोड़ रुपये की मंजूरी दी इसके अलावा सोलडा के सड़क के लिए 4.15 करोड़ रुपये का ऐलान किया.

मुख्यमंत्री ने पलवल से बल्लभगढ़ के लिए 2 नई बसें चलाने और लड़कियों के लिए अलग बस चलाने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने पलवल में गांवों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा ऐलान किया उन्होंने कहा कि शहर के तर्ज पर गांव में भी अब सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, यह व्यवस्था पंचायत और जिला परिषज के माध्यम से करवाई जाएगी.

अपने इस जनसंवाद यात्रा में मुख्यमंत्री ने अपने गुरु से मुलाकात की और उनका चरण स्पर्श कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जो भी हूं, जहां भी हूं गुरुओं के आशीर्वाद से हूं.