दिल्ली MCD मेयर चुनाव के लिए जारी हुई अधिसूचना, 18 अप्रैल को समाप्त होगी नमांकन की प्रक्रिया, 26 को होगी वोटिंग

दिल्ली एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के मुताबिक 26 अप्रैल को एमसीडी सदन की बैठक होगी इस बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा.

इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल है. इस चुनाव को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा भी इस चुनाव में अपना प्रत्याशी उतार सकती है वहीं आप की मेयर शैली ओबरॉय का दोबारा मेयर बनना तय माना जा रहा है.

किसके पास है बहुमत के आंकड़े

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए कुल 274 पार्षद है जिसमें 150 वोट आम आदमी पार्टी के पास है, वहीं भाजपा के पास 116 वोट है. बीते वर्ष सात दिसंबर को निगम चुनाव हुआ था जिसमें आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में आप को 134, भाजपा को 104, कांग्रेस को 9 और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.