CM भगवत मान का बड़ा ऐलान: किसानों को मिलेगा गेहूं का पूरा दाम

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान किसानों की खराब हुई फसलों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब के किसानों को उनके गेहूं का पूरा दाम दिया जाएगा। गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिन पहले राज्य में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था जिसको लेकर राज्य की भगवंत मान की सरकार ने मुआवजा देने का भी ऐलान किया था। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने कहा था कि वो गेहूं की खरीद तो करेगी लेकिन खराब फसलों के दामों में कटौती की जाएगी।

अब भगवंत मान ने कहा है कि कटौती का भुगतान पंजाब सरकार करेगी, किसानों को पूरा पैसा दिया जाएगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रति क्विंटल 5.31 से 31.87 रुपये की धोषणा की थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान निहालगढ़ गांव में सांसद तेजा सिंह सुतंतर की पुण्यतिथि पर शामिल होने गए थे इस दौरान मुख्यमंत्री मान ने यह घोषणा करते हुए कहा कि हम किसी भी कीमत पर अपने किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे।